Kamal Hassan अगले महीने करेंगे अपने Political Party की घोषणा | वनइंडिया हिंदी

2018-01-17 75

Famous South Indian Actor Kamal Haasan will undertake a state-wide tour of Tamil Nadu from February 21 "to truly understand the needs of my people". He will announce the name of his political party and its ideology at the beginning of his journey, the actor said. In a statement released, Kamal Haasan says his journey was intended to question mediocrity and raise the bar on governance and welfare for TN people. Watch this video for more details.

दक्षिण के सुपरस्टार कमल हासन 21 फरवरी 2018 को अपनी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। इसके लिए वह अपने होम टाउन रामनाथपुरम से राज्यव्यापी यात्रा की भी शुरुआत करेंगे| आपको बता दें की कमल हासन कई चरणों में अपना दौरा पूरा करेंगे। वह रामनाथपुरम के बाद मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई भी जाएंगे। कमल हासन ने कहा है कि यात्रा के दौरान ही वह अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम की घोषणा करेंगे। बता दें कि उन्होंने एक साल पहले ही यह पहल शुरू कर दी थी कि अपनी पार्टी बनाकर ही चुनाव में उतरेंगे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |